Delhi Capitals will aim to extend their impressive form away from home when they face Sunrisers Hyderabad (SRH), who entered the Indian Premier League (IPL) playoffs on sheer luck, in the Eliminator in Visakhapatnam on Wednesday. While Delhi Capitals won nine out of 14 league stage matches to claim 18 points while SRH won six, lost eight and accumulated just 12 points.
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बुधवार को हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। विशाखापट्नम के वाइजैग स्टटेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए कॉलिन इनग्राम की जगह कॉलिन मुनरो को शामिल किया है। वहीं, हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। केन ने युसूफ पठान की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
#IPL2019Eliminator #DCvsSRH #DelhiCapitals #SunRisesHyderabad